बीजेपी को बड़ा झटका, जेपी नड्डा को मिला बड़ा नोटिस 

राहुल गांधी के मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। वही बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर आरोप लगाए जा रहे है। इसी बीच बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ओबीसी महासभा ने एक नोटिस भेजा है। 

ओबीसी महासभा ने जेपी नड्डा को एक नोटिस भेजते हुए ओबीसी वर्ग का अपमान करने का आरोप लगाया है। ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह ने नोटिस भेजते हुए जेपी नड्डा को 24 घंटे के अंदर जवाब देने की मोहलत दी है। नोटिस ट्वीट के जरिए भेजा गया है। 

नोटिस में कहा गया है कि मोदी सरनेम सरकारी रिकॉर्ड में कहीं भी ओबीसी वर्ग में चिन्हित नहीं है। राहुल गांधी का बयान ओबीसी विरोधी नहीं है। नोटिस में आगे कहा गया है कि राहुल गांधी ने केवल मोदी शब्द का इस्तेमाल किया है। इसलिए मोदी सरनेम को बेवजह घसीटा जा रहा है। 

आपको बता दें कि बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने एक याचिका दायर की थी, जिस4में उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि राहुल गांधी के बयान से पूरे ओबीसी वर्ग का अपमान हुआ है। आपको बता दें कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। वही लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment