Bank Holiday in April 2023: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले अपना काम 

Bank Holiday in April 2023: मार्च महीने को खत्म होने में तीन दिन का वक्त बचा हआ है। वही नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने वाला है, लेकिन अप्रैल 2023 में बैंक हॉलिड के चलते वित्तीय लेनदेन में काफी परेशानी पैदा सकती है। क्योंकि अप्रैल माह में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसलिए बैंक से संबंधित काम जल्द से जल्द निपटा ले। 

अप्रैल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि अप्रैल 2023 में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इन छुट्टियों में भारत के कई राज्य शामिल हैं। 

इस दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

1 अप्रैल - चंडीगढ़, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और मेघालय में बैंक खुले रहेंगे। जबकि अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगें 
2 अप्रैल - रविवार 
4 अप्रैल - महावीर जयंती 
5 अप्रैल - केवल तेलंगाना में बैंक बदं रहेंगे। 
8 अप्रैल - दूसरा शनिवार 
9 अप्रैल - रविवार 
14 अप्रैल - अंबेडकर जयंती 
15 अप्रैल - कोच्ची में बोहाग बिहू 
16 अप्रैल - रविवार 
18 अप्रैल - शब-ए-क़दर 
21 अप्रैल - ईद-उल-फितर 
22 अप्रैल - चौथा शनिवार 
23 अप्रैल - रविवार 
30 अप्रैल - रविवार 

Share:


Related Articles


Leave a Comment