Shri Hanuman Chalisa Mistake : हुनमान चालीसा पाठ में ये गलतियां!, वायरल पेपर पर धर्मगुरूओं ने जताई आपत्ति

Shri Hanuman Chalisa Mistake viral : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पेपर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पेपर में हनुमान चालीसा पाठ में कुद गलतियां बताई जा रही है। वायरल पेपर को लेकर धर्म गुरूओं ने अपनी आपत्ति जताई है। धर्म गुरूओं का कहना है कि वायरल हो रही ये गलतियां पूरी तरह से गलत है। हनुमान चालीसा में किसी भी प्रकार की कोई गलतियां नहीं है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर को लेकर विश्व धम्र संसद के प्रदेश अध्यक्ष अजय पुरोहित ने रामभद्राचार्य महाराज की 4 गलतियां बताने को लेकर कहा है कि हनुमान चालीसा पाठ पूरी तरह से सही हैं। उन्होंने रामभद्राचार्य द्वारा बताई गई गलतियों पर असहमति जताई है। उनका कहना है कि हनुमान चालीसा पाठ को सौकड़ों सालों से किया जा रहा है, इसमें कोई गलती नहीं है। वही उन्होंने कहा है कि तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीस में भी कोई कमी नहीं है। 

ये गलतियां हो रही वायरल 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हनुमान चालीसा में लिखी गई गलतियों में कहा है कि संकर सुवन केसरी नंदन...में सुवन को स्वयं बताया गया है। वही सब पर राम तपस्वी राजा...में सब पर राम राय सिर राजा, सदा रहो रघुपति के दासा...में सादर हो रघुपति के दासा बताया गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment