लोकसभा में बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर चल रही रणनीति, कई नामों पर लगी मुहर...

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने भी बैठक के बाद टिकट का बंटवारा कर दिया है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और अंडमान निकोबार के लिए उम्मीदवार के नामों को लेकर चर्चा हुई है। 

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बिहार के बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को उजियारपुर से टिकट दिया गया है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को उजियारपुर, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को पाटलिपुत्र, राजीव प्रताप रूडी को छपरा, राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण और संजय जयसवाल को पश्चिमी चंपारण से टिकट दिया गया है. वहीं, हुकुमदेव यादव के बेटे अशोक यादव को बिहार के मधुबनी से उम्मीदवार बनाया गया है।

बिहार के पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे, जबकि आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पूर्वी चंपारन से राधामोहन सिंह और नागपुर से नितिन गडकरी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. इसके साथ ही बीजेपी ने राजीव प्रताप रूडी को छपरा और संजय जयसवाल को पश्चिमी चंपारण से टिकट दिया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment