पीआर 24x7 की 'ग्राम सेवा और संस्कार' पहल के दौरान चोइथराम नेत्रालय ने किए मोतिया बिन्द के 15 सफल ऑपरेशन

मध्य प्रदेश के सोनकच्छ जिला स्थित ग्राम दौलतपुर में देश की मोस्ट प्रॉमिसिंग पीआर कंपनी, पीआर 24x7 द्वारा 23, 24 और 25 दिसंबर, 2023 को आयोजित तीन दिवसीय निःस्वार्थ समाजसेवी पहल- 'ग्राम सेवा और संस्कार' ने सफलता के अनूठे परचम लहराए। दूसरे दिन यानि 24 दिसंबर को चोइथराम नेत्रालय ने इस पहल में अपना अभूतपूर्व और अद्वितीय योगदान दिया, जिसमें गाँव के 80 से अधिक व्यक्तियों की निःशुल्क आँखों की जाँच की गई। इस दौरान 15 व्यक्तियों की आँखों में मोतिया बिन्द के लक्षण पाए गए। सभी मरीजों को एम्बुलेंस बस से इंदौर स्थित चोइथराम नेत्रालय लाया गया और उनका सफल ऑपरेशन कर उन्हें आँखों की समस्या से निजात दिलाया गया। सभी मरीजों के इंदौर आने, ठहरने, भोजन, इलाज और वापसी तक की सारी व्यवस्थाएँ निःशुल्क रहीं। 

चोइथराम नेत्रालय के ट्रस्टी श्री अश्विनी वर्मा, हॉस्पिटल मैनेजर श्री कृष्ण सिंह एवं श्री आदित्य व्यास के नेतृत्व में चोइथराम नेत्रालय के पैरामेडिकल स्टाफ ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. कमल गोस्वामी, श्री आयुष प्रजापत और श्री दीपक चौहान द्वारा उक्त आई चेक अप कैंप में नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें ओपीडी 80 और आईपीडी 15 थी। 
इस अवसर पर श्री अश्विनी वर्मा ने कहा, "चोइथराम नेत्रालय में हम मरीज को भगवान मानते हैं और उनके खाने-पीने, रहने, कंबल, इलाज और बस की तमाम सुविधाएँ पूरी तरह निःशुल्क होती हैं। उन्हें प्रेरित करने के लिए उपहार भी दिया जाता है। इस सराहनीय पहल के लिए पीआर 24x7 के फाउंडर, श्री अतुल मलिकराम एवं उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद् एवं आभार। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविरों का आयोजन निरंतर रूप से किया जाना चाहिए, ताकि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और गरीबों को उचित एवं निःशुल्क इलाज मिल सके।

Share:


Related Articles


Leave a Comment