Corona Alert in MP : सामाजिक आयोजन पर प्रतिबंध, नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा

Corona Alert in MP : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वल्लभ भवन में कोरोना की बैठक ली। बैठक के दौरान सामाजिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है। नाईट कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया है। शवयात्रा, उठावना आदि में 50 लोगों को अनुमति मिलेगी। बड़े मेलों पर रोक रहेगी और स्कूल 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं आवश्यक व्यस्थाओं के संबंध में समीक्षा की। सीएम ने कोविड की समीक्षा के दौरान कहा कि घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सीएम चौहान ने आवश्यक बेड, कोविड केयर सेंटर में संक्रमित रोगियों के आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था और प्रभारी अधिकारियों को जिलों के संपर्क में रहने के निर्देश दिये। उन्‍होंने बड़े मेलों का आयोजन ना करने तथा नाइट कर्फ्यू को यथावत जारी रखने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। 

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेज से फैल रहा है। पहले दिल्ली, फिर मुंबई के बाद, अब लगभग सभी राज्यों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढने लगी है। बुधवार को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन में कोरोना को लेकर बैठक की। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रतिबंध लगाए जाए, लेकिन आर्थिक गतिविधियां जारी रहें। हाट बाजारों, मेलों और भीडभाड वाले इलाकों पर सख्ती की जाए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन को सख्ती करने के भी निर्देश दिए हैं।

कोरोना से बचने के उपाय

अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं।
साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो, कम से कम 60% अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से पहले हाथों को धो लें।
प्रयोग किए गए टिशू को तुरन्त बंद कूड़ेदान में डालें।
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल/टिशू से ढकें।
सामाजिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment