इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के एमबीबीएस में कैडवेरिक ओथ सेरेमनी आयोजित

इंदौर।इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के 2023 बैच के स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी के बाद एनाटॉमी विभाग के हॉल में कैडवेरिक ओथ आयोजित की गई। कार्यक्रम में कॅालेज के वाइस डीन डॉ. पी न्याती,डॅा.विमल मोदी और एनाटॅामी के टीचर्स और स्टूडेंट्स ने डिपार्टमेंट में रखे शव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए इनपर फूल-मालाएं चढ़ाईं।

 कार्यक्रम में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि सबसे पहले देहदान करने वाले के परिजनों के लिए कहा कि वे सब महान हैं, जिन्होंने मानव कल्याण के लिए इतना बड़ा योगदान दिया।उन्होंने कहा कि नए छात्रों की इंडेक्स समूह संस्थान में आपकी एक नई यात्रा की शुरूआत हो रही है। आप संस्थान के साथ अपने परिवार को नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि लोग अपने से बड़े बुजुर्गों, या उस शख्स को अपना गुरु व आदर्श मानते हैं, जिनसे वो प्रेरित होते हैं। लेकिन मेडिकल के छात्रों के लिए उनका प्रथम गुरु मानव शरीर होता है। 


वाइस डीन डॅा.पी न्याती ने कहा कि कैडवेरिक ओथ  खासतौर पर एमबीबीएस के छात्रों के बीच एक अनोखी परंपरा का पुराना चलन चलता आ रहा हैं।उन्होंने कहा कि मानव शरीर (कैडवेरिक) को प्रत्येक चिकित्सक का प्रथम शिक्षक कहा जाता है क्योंकि मानव शरीर के माध्यम से ही मेडिकल छात्रों को पेशेवर सिद्धांत, ज्ञान, आचरण और परोपकारी व्यवहार की जानकारी मिलती है।

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment