अखिल भारतीय NCC नौकायान प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

All India Special NCC Sailing Training Camp : अखिल भारतीय विशेष एनसीसी नौकायन प्रशिक्षण शिविर AISNYTC-2021 का समापन नेवल सेलिंग नोड खानूगाँव, भोपाल में हुआ। एनसीसी निदेशालय (एमपी और सीजी) के तत्वावधान में एक एमपी नेवल यूनिट एनसीसी और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में उत्तर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 24 सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग एनसीसी नेवल कैडेट ने भाग लिया। 

पहली बार आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में जल-जनित गतिविधियों में एंटरप्राइज सेलिंग, विंड सर्फिंग, हॉबी कैट सेलिंग और लेजर सेलिंग बोट पर प्रशिक्षण दिया गया। कैडेटों को नौकायान शब्दावली, पाल के कुछ हिस्सों, ट्रैकिंग तकनीक, लॉन्चिंग-रिकवरी, हवाओं को समझने, सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा सहित रेसिंग नियमों के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षण समापन अवसर पर प्रत्येक सेल बोट श्रेणी में विभिन्न प्रतियोगिता दौड़ आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कार तथा ट्रॉफियाँ प्रदान की गयी। सभी कैडेटों को सेलिंग किट, ट्रैक, सी कैप और AISNYTC-2021 में भागीदारी के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। 

अपनी तरह के इस पहले प्रशिक्षण में लेफ्टिनेंट कमांडर ऋषभ कछवाहा, सुरक्षा अधिकारी और बचाव कार्यों के लिए गोताखोर प्रहलाद विश्वकर्मा, नौ सेना बेस गोवा के मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर अभिराम नायक और सीपीओ उप परियोजना अधिकारी एनएसएन भोपाल, विपिन मिश्रा द्वारा सभी राज्यों से आये कैडेटों को कुशल प्रशिक्षण दिया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment