यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होगा चंदेरी, सिंधिया ने दी करोड़ों की सौगात

निर्मल विश्वकर्मा चन्देरी की रिपोर्ट... क्षेत्र के दौरे पर चंदेरी पहुंचे सांसद सिंधिया एवं स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने सकल कुड़ी धाम पर संत कवीश्वर शरण संस्कृत विद्यालय का शिलान्यास किया। इस स्कूल में संस्कृत विषय से स्कूली शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर नगर पालिका चंदेरी द्वारा सकल कुढ़ी धाम चंदेरी प्रांगण में वर्ष 2019 के अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद सिंधिया द्वारा एवं डॉक्टर प्रभु राम चौधरी द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया।

गुरुवार की सुबह कला कोठी पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद ने बताया कि चंदेरी नगर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट में शामिल करने के लिए हम प्रयासरत हैं और हमारे द्वारा चंदेरी सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 25 करोड रुपए की राशि आवंटित  की जा चुकी है।

सांसद ने बताया कि चंदेरी के विकास में पुरातत्व विभाग से मिलकर प्राचीन संस्कृति की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार किया गया है जिसमें करोड़ों रुपए की राशि हमारे द्वारा आवंटित की गई है। चंदेरी नगर के लिए संस्कृत विद्यालय का शिलान्यास और चंदेरी के विकास हेतु लगभग 25 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई। जिसमें सड़क निर्माण के लिए 14 करोड़, नाली निर्माण के लिए 5 करोड़, तालाबों के संरक्षण के लिए चार करोड़, हरियाली एवं पार्क निर्माण के लिए पौने दो करोड़ , श्मशान घाट की व्यवस्था के लिए एक करोड रुपए शामिल है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा कराए गए कार्यों कि की प्रशंसा

सांसद सिंधिया द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अपने राज्य संरक्षित स्मारकों के के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत  के द्वारा  तथा  स्मारकों के आसपास हरियाली बाग बगीचा एवं उद्यानों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने का कार्य किया गया है जोकि सराहनीय कार्य है मैं चाहूंगा कि ऐसे ही बाग बगीचे एवं हरियाली का वातावरण चंदेरी नगर के अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराया जा सके ऐसी मेरी कोशिश रहेगी और इसके लिए मेरे द्वारा  राशि  भी आवंटित करा दी है ।।

Share:


Related Articles


Leave a Comment