पंचायती राज विभाग से सामने आया लाखों रुपये का गबन का मामला

अमेठी: जिले के पंचायती राज विभाग में लाखों के गबन का मामला सामने आया है। जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) बनवारी सिंह ने पंचायती राज विभाग में तैनात पूर्व डीपीआरओ उमाकांत पांडेय, जूनियर क्लर्क प्रशांत कुमार शुक्ला समेत दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि उमाकांत पांडेय अभी महोबा के डीपीआरओ हैं।

डीपीआरओ के जॉंंच में मामला सही पाया गया

इस शिकायत के बाद सीडीओ के निर्देश पर मौजूदा डीपीआरओ बनवारी सिंह ने जॉंंच की तो गबन का मामला सही निकला। जॉंंच में पाया गया कि मार्च 2017 दो लाख 90 हजार 714 रुपये का गबन हुआ है। इनमें से प्रशांत कुमार ने अपने खाते में एक लाख 45 हजार 996 रुपये जमा कराए हैं। सिरताज के खाते में 72,359 रुपये और सिद्धार्थ के खाते में 72,145 हजार रुपये और जमा हुए हैं। हालांकि, पूर्व डीपीआरओ उमाकांत पांडेय ने अपने खाते में रुपये तो नहीं जमा कराए लेक‌िन चूंकि उनकी सहमति और हस्ताक्षर से ही ये गबन हुआ है, इसलिए इस मामले में उनकी भी मिलीभगत देखते हुए उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के तेलीबाग निवासी अविनाश कुमार ने 18 दिसंबर 2017 को मुख्य विकास अधिकारी से ये शिकायत की थी कि पूर्व डीपीआरओ उमाकांत पांडेय, जूनियर क्लर्क प्रशांत कुमार शुक्ला, कंप्यूटर ऑपरेटर सिरताज और सफाईकर्मी सिद्धार्थ काकुस्थ ने मिलकर क्षेत्र पंचायतों को आवंटित अनुदान की राशि का गबन कर अपने खाते में डाल लिया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment