कानपुर के पास बेपटरी हुई पूर्वा एक्सप्रेस, करीब 13 लोग घायल

कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा गांव के पास पूर्वा एक्सप्रेस रात 1 बजे 12 डिब्बे पटरी उतर गयी। हादसे में करीब 13 लोग घायल हुए। मौके पर बचाव कार्य जारी हैं।

रेल हादसों में ये पहली बार नहीं है पहले भी कई बार इस लाइन पर रेल हादसे हुए हैं। बशर्ते इस बार हावड़ा से नईदिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी नीचे उतर गए। हादसा कानपुर से 15 किलोमीटर दूर रूमा गांव के पास का बताया जा रहा। हालांकि इस घटना में किसी  की मौते होने की सूचना नहीं है। 

#PoorvaExpress derailment: Railways issue HELPLINE numbers  

#Mirzapur: 05442220095
#Prayagraj : 05321072 
#Fatehpur: 051801072 and 05280222025
#Kanpur: 05121072 and 05122323015

रात करीब 1 बजे हुए रेल हादसे में करीब 13 लोग घायल हुए हैं। जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके की जानकारी लेने पहुंचे जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बतदया की एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी है। घटना से जुड़े सभी पहलु पर जांच की जा रही है। लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

रेल मंत्रालय प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने बताया, 'ऐक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन और ऐक्सिडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विप्मेंट को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। जो मेन रूट है वह ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह से प्रभावित हो गया है।' इस रूट से 13 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है जबकि एक ट्रेन रद्द कर दी गई है। 

ट्रेन हादसा मध्य रात्रि में 1 बजे के आस पास हुई, हादसे में कोई हताहत नहीं, सभी यात्रियों को कानपुर पहुंचाया गया: स्मिता वत्स शर्मा, एडीजी पीआर, रेलवे मंत्रालय

 


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment