चुनाव 2019ः स्मृति ईरानी के बारे में वो सब जानिए जो आप नहीं जानते, पढ़े पूरी खबर

लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर स्मृति ईरानी को लेकर राजनीतिक सियासत गरम हो चली है। हर कोई स्मृति ईरानी के बारे जानना चाहता है। आम जनता में स्मृति ईरानी को जानने के लिए जिज्ञासा बढ़ गयी है। क्यों कि स्मृति ईरानी एक बार फिर से अमेठी लोकसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार बनी है। अमेठी चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। अमेठी की हर गली में जोरों से चर्चा चल रही है कि आखिर स्मृति ईरानी कौन है ?

Introduction Smriti Irani स्मृति ईरानी का परिचय

स्मृति ईरानी का वास्तविक नाम स्मृति मल्होत्रा है। शादी के बाद स्मृति ईरानी का नाम स्मृति ज़ुबिन ईरानी हो गया। 23 मार्च 1976 को पंजाब में इनका जन्म हुआ। 2019 में smriti irani age स्मृति ईरानी करीब 43 साल की है।

smriti irani family स्मृति ईरानी परिवार

स्मृति ईरानी पंजाबी परिवार से है। इनके पिता का नाम अजय कुमार मल्होत्रा जो एक पंजाबी परिवार से थे। वहीं इनकी मां शिबानी एक बंगाली परिवार से थीं।

smriti irani education स्मृति ईरानी एजुकेशन

दिल्ली में जन्मी स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में हॉली चाइल्ड औक्सिलियम स्कूल से अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई की। और दिल्ली से ही बीकॉम की पढाई पूरी की। मुम्बई से टेलीविजन के धारावाहिक कार्यक्रमों से अभिनेत्री बनकर उभरी  स्मृति ईरानी नाटक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से चर्चा में आ गयी।

smriti irani husband स्मृति ईरानी पति

स्मृति ने 2001 में अपने बचपन के दोस्त जुबिन ईरानी से विवाह किया। जुबिन ईरानी एक व्यापारी हैं और स्मृति के साथ उनकी ये दूसरी शादी है। वहीं इस शादी से इन दोनों के दो बच्चे हैं, लड़के का नाम जौहर ईरानी है जबकि लड़की का नाम ज़ोइश ईरानी है।

smriti irani amethi अमेठी में स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी के राजनीतिक करियर की शुरुवात 2003 से हुआ। लेकिन 2014 में भाजपा ने जब स्मृति ईरानी को अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा, तब से चर्चा में बन गयी। बड़ी बात तो उस समय हुई जब हार कर भी स्मृति ईरानी को मंत्री बनाया गया। और लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर अमेठी से भाजपा उम्मीदवार बनी।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment