UP में आयुष्‍मान भारत योजना लागू, तो दिल्ली क्‍यों भेजे जाते हैं मरीज : स्वास्थ्‍य मंत्री

स्वास्थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान, दिल्ली में लागू नहीं होगी आयुष्मान भारत योजना

नई दिल्‍ली:  दिल्‍ली सरकार ने एक बार फिर केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत का लाभ लेने से मना कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.

सत्‍येंद्र जैन ने कहा, "उत्‍तर प्रदेश में तो आयुष्‍मान भारत योजना लागू हो गई है तो फिर दिल्ली में लोगों को क्‍यों भेजा जाता है. हरियाणा में यह योजना लागू है, वहां के मरीजों को भी दिल्‍ली में भेजा जाता है. सत्‍येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में क्यों भेजते हो, करा लो इलाज प्राइवेट में. ये सिर्फ कागज़ों में है.

उन्‍होंने कहा, दिल्ली में आयुष्‍मान योजना लागू करके क्‍या करेंगे, दिल्‍ली की आबादी 2 करोड़ है, जबकि केवल 10 लाख लोगों को ही योजना का लाभ मिलेगा. हम ऐसा नहीं करने वाले. 100% आबादी का इलाज करेंगे. हम ऐसे पिक एंड चॉइस नहीं करेंगे. दिल्ली में गरीब आदमी हैं, अमीर आदमी हैं, हम सबका इलाज करेंगे. दिल्ली के हर नागरिक का इलाज हम करेंगे."

बता दें कि इस योजना के दायरे में गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार और शहरी श्रमिकों परिवारों की पेशेवर श्रेणियां आती हैं . योजना की शुरुआत में केंद्र सरकार द्वारा दावा किया गया था कि इसका लाभ करीब 50 करोड़ लोगों को मिलेगा.

Share:


Related Articles


Leave a Comment