उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, कहा- हर जरुरतमंद को मिले राशन, चाहे वह कार्ड धारक हो या न हो

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने कोर टीम की बैठक में अधिकारियों से कहा- हर जरुरतमंद को मिले राशन, चाहे वह कार्ड धारक हो या न हो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। उप्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 800 को पार कर गया है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में इस कठिन दौर में कोई भूखा न रहे। इसके लिए कम्यूनिटी किचन की समीक्षा कर लें। हर व्यक्ति को खाद्यान्न जरुर मिले, कोई भूखा न रहे। अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं भी है तो भी उसे खाद्यान्न मुहैया कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने कार्यालय, लोकभवन में कोर टीम (टीम-11) के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण पर समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि लॉकडाउन और इसमें ही हॉटस्पॉट के रेड जोन में इसका बेहद सख्ती से पालन हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हॉटस्पॉट बस्तियों में 1648 डोर स्टेप डिलेवरी मिल्क बूथ मैन के जरिये दूध वितरित किया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment