MP Police Alert : अतीक अहमद की हत्या के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी

Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई आसाराम की हत्या के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है। सीएम शिवराज सिंह अब तीन लेयर की सिक्योरिटी में रहेंगे। वही मीडिया कर्मियों की आईडी चेकिंग की जा रही है।

तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे शिवराज

आपको बता दें कि बीते दिन यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अतीक की हत्या के बाद मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। वही मीडिया कर्मियों की आईडी की चेकिंग की जा रही है। क्योंकि बीती रात अतीक अहमद और अशरफ पर गोली चलाने वाले आरोपी मीडियाकर्मी बनकर आए थे। इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने वाले मीडिया कर्मियों की चेकिंग की जा रही है।

सीएम शिवराज की बढ़ाई सुरक्षा

मुख्यमंत्री आवास में बिना आईडी कार्ड के मीडिया कर्मियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आईडी कार्ड वाले ही मीडिया कर्मियों को सीएम शिवराज से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। आपको बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। 

कमलनाथ ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हत्याकांड को लेकर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने कहा है कि यह तो मर्डर हो गया है। 1 दिन पहले किसी का, अगले दिन किसी का। उन्होंने कहा एक ही यूपी और अपना देश कहां जा रहा है। पूरे समाज को सोचने वाली बात है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में लिखा है कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा था कि जब राक्षसों का संहार होता है, तब पृथ्वी का भार कम होता है। हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन उनके ट्वीट के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment