शाजापुर एसपी के सफल एक वर्ष पूर्ण, कानून व्यवस्था को सफलता पूर्वक लागू किया

शाजापुर,आदित्य शर्मा। जिले में सहज, सरल व निर्भीक व्यक्तित्व के धनी होने के साथ अपनी अलग कार्यशैली के लिए एसपी यशपाल राजपूत जाने जाते है। जिले  के पुलिस बल का मनोबल उन्होंने पॉजिटिव बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अभी तक निभाई है। शाजापुर जिला प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शुमार है। जिले में उनकी अगुवाई में पुलिस ने शांति व कानून व्यवस्था पर प्रभावी पकड़ बनाए रखी है। उनके इस प्रभाव का ही नतीजा है कि मोहर्रम, होली व अन्य त्यौहार बिना किसी रुकावट और अच्छी कार्य प्रणाली की बदौलत टीम भावना से संपन्न हुए। जिले में हर हाल में अपराध पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था को सफलता पूर्वक लागू करना उनकी जिम्मेवारी का हिस्सा रहा है।

प्रदेश का पहला महिला तेजस्विनी वाहन की शुरूवात:-

जिले में महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहती हैं तो उनकी सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती है। जिस कारण कर्मचारियों को बहुत दिक्क़त का सामना करना पड़ता था। पुलिस लाइन में रखे खराब वाहनों को ठीक कराकर तेजस्विनी वाहन तैयार करवाया गया। एसपी यशपाल राजपूत की यह अनूठी पहल प्रदेश में चर्चा में रही है जिला पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए चलित रेस्टरूम तैयार कराया गया। इस वाहन को महिला तेजस्विनी वाहन नाम दिया गया है।  

खास बात यह रही कि चलित रेस्टरूम या वॉशरूम को पुलिस के पुराने वाहनों को ही मॉडिफाइ करके बनाया गया। ताकि महिला पुलिसकर्मियों को वीआईपी और कानून व्यवस्था ड्यूटी में सुलभ सुविधा के लिए परेशान न होना पड़े और नजदीक में यह सुविधा उपलब्ध हो सके। एसपी यशपाल  राजपूत ने पहली बार ऐसी अनूठी पहल की जिससे महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहती हैं उनको अब दिक्क़त का सामना नहीं करना पङ रहा है।

वारदातों के नियंत्रण के साथ संदिग्ध क्षेत्रों लगवायें सीसीटीवी कैमरे :-

एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन व मार्गदर्शन में अपराधों के वास्तविक कारणों को देखा गया और जिले में पेशेवर व आदतन अपराधियों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाईयॉ, लूट, चोरी की वारदातों के नियंत्रण को लेकर गश्त बढ़ाने के साथ ही आधुनिक तकनीक का उपयोग किये जाने के साथ शहरभर में सीसीटीवी कैमरे संदिग्ध क्षेत्रों व मुख्य व्यवसायिक स्थानों पर जन सहयोग के माध्यम से लगवायें।

सफल एक वर्ष के कार्यकाल का श्रेय जिले नागरिको को:- 

एसपी श्री राजपूत ने पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था के माध्यम से प्रेरित किया जाता रहा है। एसपी यशपाल राजपूत ने चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस सेवा में मेरी कई जिलों में पदस्थी रही, लेकिन शाजापुर जिले के एक वर्ष के समय को अब तक का सर्वश्रेष्ठ मानता हूं और इस दौरान अनेक चुनौतियों का सामना भी ईश्वर की कृपा से किया। मेरे  सफल एक वर्ष के कार्यकाल का श्रेय जिले नागरिको को जाता है। एसपी यशपाल राजपूत ने अपना शानदार एक वर्ष के कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी जा रही है।

इस मौके पर एसडीओपीगण, थाना प्रभारीगण व चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ द्वारा भी उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment