Old Age Day: हॉस्पिटल और सरकारी दफ्तरों में बुजुर्गों को मिलेगी पहली प्राथमिकता

Old Age Day in bhopal: बुजुर्गों के हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने पर उनका ईलाज सबसे पहले किया जाये। सरकारी दफ्तरों hospital and government office में काम के लिए पहुंचने वाले बुजुर्गों के काम को भी अधिकारी सबसे पहले करना सुनिश्चित करें। जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य एवं धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा mp minister pc sharma ने आज International old age day अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर नेहरू नगर स्थित पशुपालन संचालनालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री पीसी शर्मा ने आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस world old age day पर वरिष्ठ नागरिक स्वैच्छिक डिस्काउंट स्कीम swechhik discount scheme कार्यक्रम की कोटरा स्थित पशुपालन भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शुरूआत की।

1  से 7 अक्टूबर तक होगा कार्यक्रम
 
वरिष्ठ नागरिक senior citizen स्वैच्छिक डिस्काउंट कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों में 50 हजार आनंदक द्वारा प्रतिष्ठानों के संचालकों से स्वैच्छा से वृद्धजन के लिये विशेष डिस्काउंट देने की सहमति लेकर उसको बुजुर्गों तक पहुँचाया जायेगा। बुजुर्गों का समाज मेँ  सम्मान बना रहे, वृद्धजन को उनके योगदान के प्रति हम प्रतिष्ठान में वस्तुओं मेँ  डिस्काउंट देकर आनंद की अनुभूति कर सकते है। कार्यक्रम मेँ एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक प्रतिष्ठानों से निर्धारित प्रपत्र मेँ डिस्काउंट की सहमति जानकारी आनंदक Aanandak संकलित करेंगे। डिसकाउंट कार्यक्रम शुरू होने के घंटों बाद जिलों से 1200 प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा बुजुर्गों को डिसकाउंट देने की सहमति प्रदान कर दी। 

50 प्रतिशत मिलेगा डिसकाउंट

कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों से वस्तुओं और सेवाओं को बुजुर्गों को डिसकाउंट पर देने की घोषणा की । मिष्ठान भंडार, हार्डवेयर, मेडीकल स्टोर हॉस्पिटल संचालकों सहित अन्य वस्तुओं और सेवाओं के प्रतिष्ठान संचालकों ने 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक डिसकाउंट देने की घोषण की। 

2050 में लगभग 25 प्रतिशत आबादी बुजुर्गों की

कार्यक्रम में अपर सचिव अध्यात्म श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आनंद संस्थान द्वारा डिसकाउंट कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 हजार आनंदक है। पहले चरण में 50 हजार प्रतिष्ठानों कार्यक्रमो का लक्ष्य रखा गया है। आनंद संस्थान के प्रमुख श्री अखिलेश अर्गल में कहा कि बुजुर्गों के समाज में सम्मान को बनाये रखने में यह कार्यक्रम मददगार होगा। उन्होंने बताया 2011 की जनगणना से 8 प्रतिशत और 2050 में लगभग 25 प्रतिशत देश की आबादी बुजुर्गों की होगी। 

बुजुर्ग को घर से वृद्धाश्रम न जाना पड़े

पार्षद श्री मोनू सक्सेना ने नेहरू सागर में बुजुर्गों के लिए पार्क में की गई व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि विवेकानंद पार्क बुजुर्गों के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ उनका अभियान जारी है कि किसी बुजुर्ग को घर से वृद्धाश्रम नहीं जाना पड़े। वरिष्ठ पत्रकार श्री विजयदास ने कहा कि डिसकाउंट बुजुर्गों को असम्मान में करें। पूरा 100 प्रतिश सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में बैटरी चलित कार बुजुर्गों को घर पहुंच सेवा देने के लिए उनके राष्ट्रीय हिन्दी मेल संस्थान से उपलब्ध कराने की बात कही। 
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment