mp weather forecast : 4 जिलों में बारिश की संभावना, जानिए क्या है मौसम का हाल

mp weather forecast :  मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 4 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना...

मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर के जिलों में गरज चमक के साथ बौछार होने की संभावना है। वहीं रीवा, सागर, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का पूरा अनुमान लगाया गया है.

मध्यप्रदेश मौसम का हाल 

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, सागर, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. बड़वानी में 10 सेंटीमीटर, पुष्पराजगढ़ में 9 सेंटीमीटर, सेंधवा में 8 सेंटीमीटर, आठनेर में 7 सेंटीमीटर, राजपुर ,सिवनी, अनूपपुर में 6 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विभाग का येलो अलर्ट 

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान में शहडोल संभाग के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, सतना, कटनी, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर वा देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. रीवा शहडोल जबलपुर, भोपाल, इंदौर व नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा पन्ना दमोह रतलाम उज्जैन देवास आगर एवं शाजापुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना दर्ज की गई है.

इन बातों का रखें ध्यान

इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरण को उपयोग करने से बचें या उसे अनप्लग कर दे.
दोपहिया वाहनों के उपयोग से बचें और पेड़ों के नीचे आश्रय ना लें.
बारिश में अगर आप पानी में है तो तुरंत बाहर आ जाए.
भारी बारिश के दौरान रेनकोट और छाते का उपयोग करें.
भारी बारिश के दौरान निचले हिस्सों में जलभराव की संभावना. 
भारी बारिश के दौरान दृश्यता में कमी आती है. इसलिए वाहन चलाते समय हेडलाइट जरूर जलाएं रखें.
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment