MP Rajya Sabha Election 2020 : सही मतदाता सूची ही शुद्ध चुनाव का आधार

भोपाल : MP Rajya Sabha Election 2020 की तैयारियों को लेकर आज State election commissioner राज्य निर्वाचन आयुक्त  बसंत प्रताप सिंह ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में आम निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली फोटो युक्त मतदाता सूची से संबंधित जिलों के अधिकारियों के प्रशिक्षण में कहा कि सही मतदाता सूची voter's list ही शुद्ध चुनाव का आधार है।  राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि एक भी पात्र मतदाता का नाम इसमें नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे मतदाता नाम जुड़वा सकें। श्री सिंह ने कहा कि जिले में आपको मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करना है। अत: सभी शंकाओं का समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि एक मतदाता का नाम एक ही जगह होना चाहिए।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने कहा कि कंट्रोल टेबल वेरीफिकेशन की मानीटरिंग रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वयं करें। यह गलत होगी, तो पूरी प्रक्रिया दूषित हो जायेगी। उन्होंने डेश बोर्ड और ई.आर.एम.एस. के बारे में भी जानकारी दी। उप सचिव श्री अरूण परमार ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी दी। उप सचिव श्री सुतेश शाक्या और मास्टर टूनर्स श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव और श्री दीपक पाण्डेय ने फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी।

मंगलवार को भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को इंदौर, सागर, ग्वालियर और गुरूवार को जबलपुर, रीवा और शहड़ोल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान आयोग की ओ.एस.डी.श्रीमती सुनीता त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा निर्वाचन 2020 की सूचना जारी
 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा निर्वाचन 2020 Rajya Sabha Election 2020 की सूचना 25 फरवरी को जारी की गयी है। मध्यप्रदेश की तीन रिक्त सीटों के लिये election date declared चुनाव तारीखों की घोषणा की गयी है।  

प्रभारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि अधिसूचना दिनाँक 06 मार्च 2020 को जारी की जावेगी, नामांकन भरने की अंतिम तारीख 13 मार्च 2020 रहेगी, नामांकन पत्रो की संवीक्षा 16 मार्च को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 मार्च को तथा मतदान एवं मतगणना 26 मार्च को की जावेगी ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment