MP Dhar Rescue Operation : 6 घंटे से लगातार धार रेस्क्यू ऑपरेशन के राहत कार्यों की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री

MP Dhar Rescue Operation :  धार रेस्क्यू ऑपरेशन मामले को लेकर मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार घटला की पल-पल अपडेट ले रहे हैं। धार जिले के प्रशासनिक अमले के संपर्क में है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जनता को मदद पहुंचाने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। मुख्यमंत्री बीते 6 घंटे से लगातार वल्लभ भवन भोपाल के कंट्रोल रूम से धार के निर्माणाधीन डैम पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निरंतर जानकारी ले रहे है और आवश्यक निर्देश दे रहे है। मौसम को देखते हुए राहत कार्य के लिए  सेना के जवानों की अतिरिक्त टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए हवाई जहाज से भी डैम की निगरानी की जा रही है। धार डैम के पानी को बायपास नहर की खुदाई कर, पानी को डैम से बाहर निकाला जा रहा है। आसपास के गांवों से लोगों बाहर निकलाने में सेना के जवान राहत कार्य में जुटे हैं। 

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

धार रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि विशेषज्ञों से सलाह मशवरा कर रहे हैं। हम जनता के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो उचित और बेहतर फैसला होगा उसे हम लेंगे। मैं जनता जनार्दन से अपील करना चाहता हूं। प्रभावित गांव जो खाली कराएं हैं, उन भाइयों बहनों से मेरी प्रार्थना है की कृपा कर प्रशासन का सहयोग करें, गांव में ना जाएं और राहत कार्य में प्रशासन जहां रख रहा है वहां जाने की कृपा करें। बेहतर से बेहतर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आप सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। अपने पशुओं को भी गांव में ना रहने दे। प्रशासन की टीम पूरी लगी हुई हैं, जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवक भी लगे हुए हैं। इन्होंने गांव को खाली करवाने में सहयोग किया है। इस समय मैं सब से अपील करता हूं की एक साथ मिलकर  सहयोग करे ताकि हम इस संकट से निपट सके।

धार की अबतक का अपडेट

मुख्यमंत्री शिवराज आज सुबह से धार में डैम की घटना पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। धार डैम को लेकर सीएम शिवराज ने गृहग्राम जैत दौरा किया कैंसिल, जुमेराती से सीधे वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम पहुंचे।मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, ACS राजौरा, ACS एसएन मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग से धार जिले के प्रशासनिक अमले से भी जानकारी जुटायी।

कारम डैम की निगरानी में सेना का हेलीकॉप्टर लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना, NDRF की टीम जुटी है।सीएम शिवराज ने बैठक में निर्माणाधीन बांध से जनता की सुरक्षा के निर्देश दिए।खतरे में आए गांव के लोगों को अन्य जगह ले जाने के और राहत कैंप की जानकारी सहित वहां की व्यस्थाओं संबंधित निर्देश दिया।

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और स्थानीय मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव कल से ही बांध स्थल पर मौजूद है।बांध सुरक्षा के राष्ट्रीय विशेषज्ञ से लगातार संपर्क बना हुआ है।भोपाल कंट्रोल रूम से सीएस और एसीएस, एसीएस जल संसाधन और एसीएस होम निरंतर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।डैम का पानी निकालने के लिए दूसरी तरफ से बाइपास नहर खोदी जा रही है।धार मामले पर सीएम शिवराज ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा कर धार के डैम लीकेज मामले की जानकारी दी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment