LATEST NEWS : कोरोना वायरस ग्रीन जोन में लॉकडाउन खत्म करने की तैयारी

LATEST NEWS : प्रदेश के समस्त ग्रीन श्रेणी के जिलों में यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करवा कर कार्यों को पूर्ण कराया जाने के साथ ही मजदूरों को आवश्यक काम की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को यह निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि ग्रीन श्रेणी के जिलों के अलावा आरेंज श्रेणी के जिलों में एवं जहाँ कंटनेमेंट क्षेत्र नहीं हैं, वहाँ पर भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानी रखते हुए कार्य प्रारंभ करवाए जायें।

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे मजदूरों को उनके गृह जिलों में पहुंचाया जा रहा है। रायसेन जिले से अब तक 49 बसों द्वारा 1335 श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है। राजस्थान में मजदूरी करने गई कांतिबाई जब अपने गांव मयापुर पहुंची तो उसकी जुबां पर मध्यप्रदेश सरकार के लिए ​धन्यवाद और चेहरे पर घर लौटने की खुशी साफ नजर आई। भोजन, चिकित्सा जांच आदि मदद के लिए उसने श्योपुर जिला प्रशासन के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment