Govind Singh Rajput : जानिए इनसी जुड़ी जानकारी, जिनकी है आपको जरूरत

Govind Singh Rajput : गोविंद सिंह राजपूत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सहकारिता (Food, Civil Supplies and Consumer Protection Cooperatives) मंत्री है। govind singh rajput birthday गोविन्द सिंह राजपूत का जन्म 1 जुलाई, 1961 को सागर में हुआ। govind singh rajput son - दो पुत्र और एक पुत्री के पिता श्री राजपूत के पिता स्‍वर्गीय श्री वीरसिंह राजपूत हैं। आपका व्यवसाय कृषि है और अभिरूचि खेल और साहित्य में है।

govind singh rajput bhopal address - सी-2, 74 बंगला, भोपाल है। इन्हे चंबल, ग्वालियर का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया है। राजपूत मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे। श्री राजपूत को वर्ष 2002 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया। वर्ष 1996 में श्री राजपूत ने जापान की यात्रा की। आप वर्ष 2003 में बारहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और कांग्रेस विधायक दल के सचेतक और प्राक्कलन, याचिका एवं सरकारी उपक्रम समिति के सदस्य रहे। श्री राजपूत वर्ष 2008 में दूसरी बार और वर्ष 2018 में तीसरी बार सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए है।

गोविंद सिंह राजपूत ने 25 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री कमल नाथ के मंत्रीमंडल में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। गोविंद सिंह राजपूत ने 21 अप्रैल 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री-मंडल में केबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

Share:


Related Articles


Leave a Comment