पुलिस व आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही, UP से गोवा जा रही शराब जप्त

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिले में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, उज्जैन रेंज आईजी संतोष कुमार सिंह व डीआईजी  उज्जैन रेज नवनीत भसीन के द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एएसपी टी.एस.बघेल द्वारा अवैध शराब के विरूद्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि पुलिस थाना सुनेरा, चौकी उकावता एवं आबकारी विभाग द्वारा उकावता जोड़ पर चेकिंग नाका लगाया गया था। सारंगपुर की ओर से आते हुए एक कंटेनर क्रमांक UP 38 AT 3932 को रोककर चेक किया। संदिग्ध होने पर चौकी उकावता लाकर चेक करते उसमे ब्रॉडेंट 1000 पेटी शराब मैजिक मोमेंट वोडका की मिली जिसके संबंध में बैध दस्तावेज न होने से आरोपीगण अनवर कमाल पिता मो.नाजिम  39 वर्ष, निवासी 441 दीपसराय थाना नाखासाह जिला संभल उ.प्र. तथा असमार पिता अंसार 39 वर्ष, निवासी तिमरदास थाना नाखासाह जिला संभल उ.प्र से कुल 1000 पेटियां एवं ट्रक कंटेनर जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। 

एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि मदिरा का अवैध परिवहन किए जाने पर अप.क्र. 71/2024 मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका:-

सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल, उकावता चौकी प्रभारी अरविंद सिंह तोमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार पन्द्रे, आबकारी उप निरीक्षक सुरेश पटेल, सहायक उप निरीक्षक दिलीप भिलाला, प्रधान आरक्षकगण विक्रम, कैलाश, धर्मेंद्र तथा आरक्षकगण अरुण, सूर्यप्रताप, शैलेंद्र, रवि, सत्यनारायण, आर. कृष्णा दाँगी, आबकारी आरक्षक अमित शर्मा, सैनिक बाबूलाल, ओमप्रकाश दुबे का विशेष योगदान रहा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment