कल से खुलेंगे कुछ जिला कार्यालय

कार्यालय में साफ-सफाई और व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन कराने के कलेक्टर ने जारी किये निर्देश।
 
कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 20 अप्रैल से कोरोना संक्रमण के चलते कुछ कार्यालयों को खोला जाना अति आवश्यक है। 

        इसके लिए उन्होंने सभी कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालय की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य व्यापक रूप से अवश्य कराएं ।   सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से कार्यालयों में  मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया करें।  कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश  नही दिया जाए। सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले शासकीय कर्मचारियों को कार्यालयों में नही आने दिया जाए।

   उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा जिला स्तर के कुछ कार्यालयों को खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment