Bada Malhera : उपचुनाव 2020 से पहले बड़ा मलहरा में क्या बोले शिवराज

Bada Malhera : by election 2020 से पहले बड़ा मलहरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan ने अपनी सभा में कहा - कांग्रेस की स्थिति बड़ी विचित्र हो गई है, अगर मेैं आपको प्रणाम करता हूं तो यह कहते हैं शिवराज तो घुटने टेकता है।

कमलनाथ तुम क्या जानो लोकतंत्र में जनता ही भगवान है,तुम तो ठहरे सेठ, उद्योगपति।

प्रद्युम्न जी को चुनाव लड़ने की जरूरत थोड़ी थी लेकिन कमलनाथ विकास के काम नहीं करने दे रहे थे, कमलनाथ ने एक पैसा का काम नहीं दिया।

कमलनाथ ने विकास के काम ठप्प कर दिए, कर्जामाफी के नाम पर धोखा दिया। सबका कर्जामाफ करने की बात की थी, लेकिन किया क्या, बेरोजगारी भत्ता मिला क्या, बोनस मिला क्या?

झूठ पार्टी है कांग्रेस, बहन इमरती देवी मजदूरी करते करते मंत्री बन गई,  जो केबिनेट में सहयोगी हो क्या उसका नाम भूल सकते हैं, कमलनाथ कह रहे हैं कि नाम भूल गया इसलिए आईटम कह दिया।

हम बेटियों का सम्मान करते हैं, कमलनाथ अपमान करते हैं, सम्मान की ठज्जियां उड़ाते हैं। क्या गरीब बहन को मंत्री बनने का अधिकार नहीं है। शर्म आनी चाहिए कमलनाथ जी यह वह धरती है जहां रावण ने सीतामैया का अपमान किया था तो उसका वंश नहीं बचा था।

राहुल गांधी कहते हैं यह ठीक नहीं किया, लेकिन कमलनाथ माफी नहीं मांगते, कांग्रेस कैसी पार्टी है, एक माफी मांगते हैं, एक कहते हैं हम नहीं मांगेगे।

कितना समझाया था कि सीता मैया को वापस कर दो, राहुल जी भी समझा रहे हैं लेकिन वह नहीं समझते। 

आप बताईए क्या ऐसे व्यक्ति को नेता रहने का अधिकार है, क्या सोनिया-राहुल जी आप कार्रवाई करेंगे, 

कांग्रेस की हालत हो गई है, कि दिल के टुकड़े हजार हुए एक यहां गिरा एक वहां गिरा।

हम से कहते हैं कि तुम नारियल फोड़ रहे हो, सुन लो कमलनाथ जब मैं पहली बार बड़ामलहरा आया था तो महाविद्यालय बनाया था, इस बार कृषि महाविद्यालय बनाया जाएगा। 


यह उमाभारती की कर्मभूमि है, उनको मैं प्रणाम करता हूं, वह चमत्कारिक नेता हैं, उन्होंने संकल्प लिया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, आज मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है।

मैं आप से कहना चाहता हूं, प्रद्युम्न तुमने विकास के लिए कांग्रेस छोड़ी थी हम विकास के सभी रिकार्ड तोड़ेंगे।

काठन परियोजना की मांग कि हमने स्वीकृत कर दी, बहुत जल्दी उप्र के मुख्यमंत्री से बात करके केन-बेतवा को जोड़कर गांव-गांव में पानी पहुंचा देंगे। 

घुवारा में कॉलेज, भगवा में नगरपंचायत, बक्सवाहा में आईटीआई, आसपास के जगहों को धार्मिक टूरिस्ट के रूप में डेवलब करेंगे।

पीला मोजिक लगा तो सोयाबीन  की फसल खराब हई, सर्वे हो गया है, नुकसान की पाई-पाई हम देंगे।

कमलनाथ को यह पता नहीं कि उरदा की बाली नीचे लगती है या ऊपर।

मुझे भूखा नंगा कहते हैं, जैतगांव में मेरा नरा गड़ा है, कमलनाथ का कहां नरा गढ़ा है बता दें, यहां के बारे में क्या जानते हैं बता दें।

यह महाराजा छत्रसाल की पवित्र भूमि है, यहां के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं।

मंकी, बंदर प्रोजेक्ट में 75 प्रतिशत नौकरी छतरपुर जिले के बच्चों को दी जाएगी। सरकारी भर्ती पर हमने प्रतिबंध खोल दिया है।

कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार की मंडी बना दी, वहां दलाल बैठते थे, सौदे होते थे। एक तरफ भ्रष्टाचार, दूसरी तरफ तुमने तो कुछ किया नहीं हमारी योजनाएं ही बंद कर दी।

संबल योजना के तहत बच्चों की फीस हम भरवा रहे हैं, कमलनाथ ने फीस छीन ली थी।

हमने तय किया कि गर्भवती बहनों को 16000 रुपए दे रहे हैं, लेकिन सेठ कमलनाथ ने वो लड़ूआ के भी पैसे छीन लिए।

हमने तय किया कि सरकार बेटी की शादी धूमधाम से करेगी, लेकिन कमलनाथ ने 51 हजार रुपए बोल के एक ढेला नहीं दिया।

एक्सीडेंट में मृत्यू होने पर हम 4 लाख दे रहे हैं, लेकिन कमलनाथ ने विधवा बहन के वो पैसे भी छीन लिए।

कफन के पांच हजार रुपए भी छीन लिए. हमें नहीं चाहिए अमीरी हमें नंगा-भूखा ही रहने दो।

आज तुलना करके देख लेना एक तरफ वो लुटेरे, जो विकास नहीं करते, मां, बहन का अपमान करते हैं, एक तरफ हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कमलनाथ कहते थे कि हमारे पास पैसा नहीं हैं लेकिन हम कहते हैं कि पैसा की कमी नहीं। मुख्यमंत्री वह है जो विपरीत परिस्थियों में जनता को पार निकालकर ले जाए।

स्कूल के गणवेश, मिड डे मील बनवाएंगे, महिला स्व सहायता समूह को मजबूत करेंगे।

प्रद्युम्न ने त्याग किया है, बोले मैं तो विकास करने वाली पार्टी के साथ रहूंगा।

आपके विकास की  खातिर प्रद्युम्न ने विधायकी छोड़ी है।

अगर यह जीतेंगे तो ही मैं मुख्यमंत्री रहूंगा, कमल का बटन दबाओगे तो प्रद्युम्न के साथ शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाओगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment