मोदी राज ही राम राज : राम राज का मतलब जनता को सुखी बनाने का काम

Modi Raj Hi Ram Raj :  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan ने तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन वारंगल स्थित प्रसिध्द माँ भद्रकाली मंदिर Maa Bhadrakali temple में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशावासियों के लिए मंगलकामना की। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, माँ का मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र है, यहां अद्भुत ऊर्जा है। माँ के चरणों में यही प्रार्थना कि, है हमारे देशवासी, तेलंगानावासी और मध्यप्रदेशवासी सभी सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल हो और सबका कल्याण हो। उन्होंने कहा कि, हमारा देश, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व, मानवता को शाश्वत शांति के पद का दिग्दर्शन कराएगा। 

 

राम राज का मतलब गरीब को अनाज, आवास, इलाज
Shivraj Singh Chauhan statement पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भगवान श्री रामलला के विराजने के साथ ही राम राज भी प्रारंभ हो गया है। राम राज मतलब मोदी राज। राम राज का मतलब है उज्जवला रसोई गैस योजना, जब बहनें चूल्हें पर लकड़ी जलाकर रोटी बनाती थी तो उनकी आंखों में धुंआ जाता था। इस दर्द को केवल मोदी जी ने समझा और बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए। राम राज का मतलब है पीएम किसान सम्मान निधि, मध्यप्रदेश में तो हम पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ सीएम किसान सम्मान निधि भी किसानों के खाते में डालते हैं ताकि, धन के अभाव में कोई भी किसान बीज-खाद से वंचित न रह जाए।

राम राज का मतलब इलाज के लिए किसी भी गरीब को परेशान न होना पड़े इसलिए आयुष्मान भारत योजना।  राम राज का मतलब पीएम आवास योजना हर गरीब के पास अपना पक्का मकान हो कोई भी बिना छत के ना रहे। राम राज का मतलब है प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना, अगर किसानों की फसल को नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई की जा सके। राम राज का मतलब गरीब कल्याण योजनाए किसी भी गरीब की थाली खाली नहीं रहे, सबकी थाली में रोटी हो। हर घर में शौचालय, आजीविका मिशन, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप और पीएम स्वनिधि योजना सहित वो सभी योजनाएं जो जन-कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही है।  पूरा वीडियो देखें - अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस नेता के शामिल न होने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जवाब

 

मोदी जी सौभाग्य सूर्य हैं
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वारंगल ग्राम डमेरा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, आज मुझे विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। इस यात्रा से विकास का लक्ष्य पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सौभाग्य सूर्य है। भारत के सौभाग्य का उदय हुआ है, उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली भारत, गौरवशाली भारत, संपन्न व समृध्द भारत, विकसित भारत का निर्माण हो रहा है और आज पूरी दुनिया भारत की जय-जयकार कर रही है।   

 

देश, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, आयोध्या में मोदी जी के हाथों भव्य और दिव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होगी, रामलला विराजेंगे और राम राज आएगा। केवल मंदिर ही नहीं बन रहा है रामराज भी आ रहा है और रामराज का मतलब है जनता को सूखी बनाने का काम करना। इतने विकास के काम हुए हैं कि, हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और मोदी जी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो हमारा देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

 

तेलंगाना में भी मामा-मामा की गूंज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में मामा के नाम से प्रसिध्द हैं। बच्चों के बीच शिवराज सिंह चौहान इतने लोकप्रिय है कि, बच्चे उन्हें देखते ही मामा-मामा कहकर पुकारने लगते हैं। पूर्व सीएम को भी बच्चों से इतना प्रेम और स्नेह है कि, मामा शब्द सुनते ही बच्चों के बीच पहुंच जाते हैं। मध्यप्रदेश में तो उनकी लोकप्रियता है ही लेकिन अब तेलुगू भाषा बोलने वाले दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भी मामा-मामा की गूंज सुनाई दे रही है। दरअसल शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर हैं। वारंगल के एक छोटे से गांव डमेरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब बच्चों ने उन्हें मामा-मामा कहकर पुकारा तो शिवराज आनंदित हो गए और बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे हाथ मिलाया और सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। शिवराज ने बच्चों से कहा खूब खुश रहो, खूब पढ़ो और आगे बढ़ो। बच्चों ने भी श्री शिवराज को थेंक यू मामाजी कहा।  

 

मेरा सौभाग्य कि मैं आज हनुमाकोंडा आया
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वारंगल के हनुमाकोंडा में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि, वारंगल नक्सलवाद का केंद्र बन गया था। हमारे वैचारिक विरोधी बैलेट नहीं बुलेट की बात करते थे जो यहां से बड़ी संख्या में निकले, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं ने भी जबरदस्त संघर्

Share:


Related Articles


Leave a Comment