NRC में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 2.7

ब्रेकिंग दिल्ली, एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 2.7 और इसकी गहराई पांच किलोमीटर रही

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 और इसकी गहराई पांच किलोमीटर रही। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली ही है। सोमवार को भूकंप के झटके दोपहर 1.26 बजे महसूस किए गए।  बता दें दिल्ली-एनसीआर रविवार शाम को भी 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

रविवार शाम को भी आया था भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम करीब 5:45 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता महज 3.5 थी, लेकिन चिंताजनक बात यह है कि इसका केंद्र पूर्वी दिल्ली में था। इधर, धरती के अचानक कंपकंपाने से लॉकडाउन के कारण घरों में कैद लोग बाहर की ओर भागे। इस दौरान जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप शाम करीब 5:45 बजे आया। इसकी गहराई करीब 8 किमी थी। तीव्रता कम होने से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन इससे घरों की कुर्सियां व पंखे हिलने लगे। अचानक झटका लगने से करीब 19 दिन में घरों में कैद आम लोग बाहर आ गए। हालांकि माजरा समझने के बाद वे थोड़ी देर बाद ही वापस अपने घरों में लौट गए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment