CORONA VIRUS ALERT INDIA : देश में अबतक 34 लोग कोरोना से संक्रमित

CORONA VIRUS ALERT INDIA : कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है। शनिवार को भारत देश में कोरोना से संक्रमित तीन मरीज मिले। अब तक देश में कोरोना COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 34 हुई। कोरोना से पीडितों की संख्या बढ़ने से भारत के अन्य राज्यों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। 

देश में अबतक 34 लोग कोरोना से संक्रमित

कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 31 से बढ़कर 34 हो गई है. तमिलनाडु में एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. हाल ही में वो ओमान से लौटा था. इसके अलावा लद्दाख में दो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. वो ईरान से लौटे थे. तीनों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

इधर, जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोग मिले हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि जम्मू से 2 संदिग्ध रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट मिली है. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव रहने की आशंका है. दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

जम्मू और सांबा में स्कूल को किया गया बंद

वहीं जम्मू और सांबा जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में सभी बायोमेट्रिक अडेंटेंस को 31 मार्च तक तुरंत निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली में शुक्रवार को एक और मामला आया सामने दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया था. थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर चुके एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर की बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित अन्य संबद्ध मंत्रालयों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर समीक्षा की और अधिकारियों को वायरस के और अधिक फैलने की स्थिति में संदिग्धों एवं मरीजों को अलग रखने के उपयुक्त स्थानों की पहचान कर इनकी उचित देखभाल के लिये सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

बायोमेट्रिक हाजिरी पर अस्थायी रोक

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ कॉरपोरेट और आईटी कंपनियों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर अस्थायी रोक लगाने की योजना बनाई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस को राज्य में फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment