International Literacy Day 2019 : साक्षरता कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल

रायपुर/ International Literacy Day 2019 : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( bhupesh baghel ) के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। श्री बघेल समारोह में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ई-एजुकेटर्स और डिजिटल नवसाक्षरों को आखर सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा रायपुर जेल रोड स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागृह में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है।

ये भी पढ़े : महात्मा गांधी को कांग्रेस के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाए
    
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को राज्य स्तरीय समारोह : मुख्यमंत्री ई-एजुकेटर्स और डिजिटल नवसाक्षरों को प्रदान करेंगे आखर सम्मान

समारोह की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे और रायपुर जिले के प्रभारी और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्यसभा सासंद छाया वर्मा, लोकसभा सासंद सुनील सोनी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप सिंह जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता योगेन्द्र शर्मा, महापौर रायपुर प्रमोद दुबे और जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर शारदा वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़े : पत्रकारों का भविष्य अंधकारमय, हो जाएं सावधान!

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जरूरी जानकारी

अशिक्षा को समाप्त करने के आज 53वां  'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' मनाया जा रहा। साल 1966 में (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) यूनेस्को ने शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय लिया था। जिसके बाद हर साल 8 सितंबर को दुनियाभर में ये दिन मनाने की परंपरा जारी है।

ये भी पढ़े : कृषि समस्याओं से लड़ने के लिए समाधान जरूरी

निरक्षरता को खत्म करने के लिए 'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' मनाने का विचार पहली बार ईरान के तेहरान में शिक्षा के मंत्रियों के विश्व सम्मेलन के दौरान साल 1965 में 8 से 19 सितंबर को चर्चा की गई थी। 26 अक्टूबर, 1966 को यूनेस्को ने 14वें जरनल कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहाहर साल दुनिया भर में 8 सितंबर को 'अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। इस साल 2019 में ये 53वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment