CBSE 10th Result 2018 : इंतजार खत्म, यहां देखें रिजल्ट!

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE के 10th Result 2018 देखने लिए छात्रों को ज्यादा समय का इतंजार नहीं करना होगा। सीबीएसई के 10वीं के छात्रों का आज परिणाम घोषित किया जा रहा है। यह परिणाम मंगलवार की शाम करीब 04 बजे घोषित किया जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के छात्र अपनी 10वीं का रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। एचआरडी मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

https://twitter.com/swarup58/status/1001027635328180224

ऐसे चेक करें CBSE 10th Result 2018 
- सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
- CBSE Class 10 Results 2018 या CBSE 10th Result 2018 के लिंक 
बता दें इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। इसमें से 9,67,325 लाख पुरुष कैंडिडेट और 6,71,103 महिला कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी। देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी।

गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 10 का रिजल्‍ट फॉलों करें ये स्‍टेप्‍स  

स्‍टेप 1: www.google.com पर जाएं।
स्‍टेप 2: 'CBSE results' or 'CBSE class 10 results' सर्च करें।
स्‍टेप 3: गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्‍म तारीख डालें।
स्‍टेप 4: अपनी डिटेल सबमि कर रिजल्‍ट चेक करें. वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप्‍प के जरिए भी CBSE 10वीं का रिजल्‍ट देखा जा सकता है. ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. अपने अंक देखने के लिए स्‍टूडेंट को रॉल नंबर, स्‍कूल कोड और जन्‍म तारीख को रजिस्‍टर कराना होगा।

CBSE 10th results 2018: SMS organiser के जरिए इस तरह देखें अपना रिजल्‍ट 

स्‍टेप 1: SMS organiser ऐप्‍प डाउनलोड करें.
स्‍टेप 2: CBSE र‍िजल्‍ट में रजिस्‍टर करने के लिए SMS Organiser का नोटिफिकेशन चेक करें।
स्‍टेप 3: नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर, स्‍कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ को प्री-रज‍िस्‍टर करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट जारी होने के बाद रिजल्‍ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपना स्‍कोर कार्ड जानें. 
स्‍टेप 5: स्‍कोर कार्ड डाउनलोड करें. आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

CBSE results 2018: वेबबसाइट पर ऐसे करें चेक स्‍टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट 
cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Share:


Related Articles


Leave a Comment