SBI दे रहा है सस्ते में घर और दुकान खरीदने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है। अगर आप भी अपने लिए घर, दुकान या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। यहां बाजार भाव से कम दाम में घर, दुकान या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। इस बारे में एसबीआई बैंक की सभी ब्रांच ने अखबारों और सोशल मीडिया में विज्ञापन दिया है। आइए जानते हैं डिटेल्स..

ई-ऑक्शन के जरिए बेच रहा है घर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ऐसी प्रॉपर्टीज की ई-नीलामी (E-Auction) का पहला चरण आज 10 जून है। अगले चरण की नीलामी कल 11 जून को होगी। एसबीआई ने यह जानकारी ट्विट के जरिए दी। ये ऐसी प्रॉपर्टी हैं जिसके बदले लोन नहीं चुकाया गया है। ऐसी डिफॉल्ट की गई प्रॉपर्टीज को नीलाम कर बैंक लोन की रिकवरी करेगा। इस तरह की नीलामी में खरीददारों को बाजार भाव से कम कीमत पर प्रॉपर्टी मिल सकती है।

यहां है प्रॉपर्टी
https://www.bankeauctions.com/Sbi पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली, केरल, हरियाणा आदि देश के सभी राज्यों में प्रॉपर्टी है। इसमें रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह की प्रॉपर्टीज शामिल है। 

ऐसे लगा सकते हैं बोली
ई-नीलामी में भाग लेने के लिए पार्टिसिपेंट को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करवानी होगी। कंसर्न ब्रांच पर KYC की पूरी डिटेल के लिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा करना होगा।डिजिटल सिग्नेचर जरूरी होगा। अगर आप नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो मान्य एजेंसी में जाकर अपना डिजिटल सिग्नेचर ले सकते हैं। कंसर्न ब्रांच पर EMD और KYC डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामी करने वालों की ओर से बिडर्स के ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा, जिसके जरिए नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।

यहां है सारी जानकारी 
एसबीआई की वेबसाइट https://www.bankeauctions.com/Sbi पर सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा www.sbi.auctiontger.net पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर इस ई-ऑक्शन में भाग ले सकते हैं।

यहां कर सकते हैं संपर्क
एसबीआई की इस ई-नीलामी से जुड़ी मदद के लिए फोन नंबर- +91 124 4302020 / 2021 / 2022 / 2023 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर +91- 7291981124 /25 /26 के जरिए भी जानकारी ले सकते हैं। वहीं [email protected] पर मेल के जरिए भी मदद ली जा सकती है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment