"ए रोड टू स्वच्छ एंड स्वस्थ भारत" विषय पर आयोजित सेमिनार के उद्घाटन सत्र में मंत्री

Swachh and Swasth Bharat bhopal भोपाल. जनसंपर्क, विधि एवं विधायी कार्य और विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि नदियों को जोड़ने का प्रोजेक्ट लाना ( A Road to Swachh and Swasth Bharat ) चाहिये। उन्होंने कहा कि बेतवा और केन नदी को जोड़ा जा रहा है। मंत्री श्री शर्मा आज एम पी कॉउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( science and technology department ) के सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान एकादमी द्वारा " ब्रेन सट्रांमिंग ऑन सेफ एंड सस्टेनेवल वॉटर इनक्लुडिंग सेनीटेशन : ए रोड टू स्वच्छ एंड स्वस्थ भारत " ( Brainstorming on safe and sustainable water including sanitation )विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। 

ये भी पढ़े - वैज्ञानिक अविष्कारों का ज्ञान हिन्दी भाषा में जरूरी

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि नदियों के जोड़ने का प्रोजेक्ट नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये पानी, किसानों को खेती के लिये पानी के साथ बिजली उत्पादन आदि के क्षेत्र में महात्वपूर्ण होगा।  उन्होंने कहा कि इस मानसून में बहुत वर्षा हुई है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि पवित्र नर्मदा नदी के स्वच्छता और संरक्षण के लिये राज्य सरकार द्वारा मशीनों से रेत खनन पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही प्लांटेशन के लिये भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी को स्वच्छ रखने के लिये नागरिकों में जागरूकता को बढ़ाना होगा।

ये भी पढ़े - सेना में भर्ती होने के लिये जल्द करे आवेदन

इस अवसर पर एमपी कॉउंसिल साइंस एंड  टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पोर्टल की लांचिंग की गई। पोर्टल पर कॉउंसिल से संबंधित विभिन्न जानकारियों को देखा जा सकेगा। एमपी कॉउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में " ब्रेन सट्रांमिंग ऑन सेफ एंड सस्टेनेवल वॉटर इनक्लुडिंग सेनीटेशन : ए रोड टू स्वच्छ एंड स्वस्थ भारत " विषय पर आयोजित सेमिनार में आईआईटीआर लखनऊ के पूर्व डॉयरेक्टर प्रो. पी के सेठ, एनएएसआई के भोपाल चैप्टर के प्रेसिडेंट प्रो. बी एन जोहरी, एमपीसीएसटी के डीजी डॉ. राकेश आर्य, आईपीएचई प्रेसिडेंट प्रो. के जे नाथ, नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के डीजी श्री राजीव रंजन मिश्रा, डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. संतोष शुक्ला, श्री तस्नीम हबीब, डॉ. एस पी सिंह, डॉ. नीरज कुमार सहित सेमिनार में भाग ले रहे विषय विशेषज्ञ, पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान और श्री अमित शर्मा मौजूद थे। 
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment