Rag Amir Samaroh : राग अमीर समारोह स्थगित

राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 15 से 17 मार्च 2020 तक इन्दौर में होने वाले राग अमीर समारोह को स्थगित कर दिया गया है। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत कला अकादमी, संस्कृति विभाग के इस समारोह के साथ ही मध्यप्रदेश राज्य रुपंकर कला प्रदर्शनी को भी स्थगित किया गया है। समारोह और प्रदर्शनी की आगामी तिथि तय होते ही सूचित किया जाएगा।

शांति समितियों की बैठकों में दी जाए कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों की जानकारी

नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जिला एवं विकासखंड स्तर पर शांति समितियों की बैठक करने के निर्देश दिये गये हैं। संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो श्रीमती सपना लोवंशी ने बताया कि शांति समिति की बैठकों में क्षेत्र के सभी प्रभावी व्यक्तियों एवं धर्मगुरूओं को आमंत्रित कर कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव एवं क्या करें तथा क्या न करें आदि की विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये प्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों और मिनी आंगनवाड़ियों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश जारी किया हैं।

फेक खबर - समाचार चैनल पर प्रसारित न्यूज़ "भोपाल में मिला कोरोना वारयस का पहला मरीज" खबर पूरी तरह निराधार एवं फेक हैं। विभाग द्वारा पुष्टि की गई हैं कि अभी तक मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव सेम्पल नहीं पाया गया हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment