युवा समझें अपने मताधिकार का महत्व और जरूर करें मतदानः विकास नरवाल

अगर हमें वोटिंग के मामले में पासिंग मार्क्स के आंकड़े को छूना है, तो इसमें युवा मतदाताओं की भूमिका काफी अहम है क्योंकि मध्य प्रदेश में इस बार कुल मतदाताओं में युवा मतदाओं (20 से 29 वर्ष) की संख्या तकरीबन 30 प्रतिशत है। यह बात विकास नरवाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश ने मंगलवार को पत्र सचूना कार्यालय (पीआईबी), भोपाल और पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी, भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से ‘युवा मतदाता’ विषय पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही। 

नरवाल ने कहा कि अगर एक युवा चुनाव के दिन वोट करने जाता है, तो वह पूरे परिवार को वोट देने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो उसमें 66 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और जीतने वाली पार्टी को लगभग 31 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे यानी अब भी हम पासिंग मार्क्स तक का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।

नरवाल ने खासतौर पर इस बार पहली बार चुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं के सामने ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट मशीन कैसे काम करती है, इस पूरी प्रक्रिया को युवा मतदाताओं को समझाया। साथ ही उन्होंने युवा मतदाताओं को मॉक वोटिंग के जरिए इस प्रक्रिया को समझने में मदद की। ईवीएम मशीन के साथ टेंपरिंग की आशंकाओं को खारिज करते हुए नरवाल ने कहा कि ईवीएम मशीन को किसी वायरलेस नेटवर्क के साथ कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि अगर वोटिंग प्रक्रिया के दौरान ईवीएम में कोई खराबी आ जाती है और 30 मिनट के अंदर मशीन ठीक नहीं होती है, तो उसे बदल दिया जाता है। इस समस्या से जूझने के लिए लगभग 30 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम मशीनें रखी जाती हैं। श्री नरवाल ने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर मॉक पोल के समय हर उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट मौजूद रहते हैं और उनके सामने ही यह प्रकिया की जाती है। 

उन्होंने युवा मतदाताओं को वोटिंग की अहमियत समझाते हुए कहा कि हमें वोट देने में 1 या 2 सेकंड लगते हैं, पर यह हमारे द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को 26 लाख 28 मिनट का वक्त देता है। इसलिए हमें वोटिंग के महत्व को समझना चाहिए। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश ने वोटिंग के बारे में युवा मतदाताओं के जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उनके सारे प्रश्नों का उत्तर दिया।  

अपने संबोधन में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी, भोपाल के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में लगभग 2 करोड़ मतदाताओं ने पहली बार वोट किया था। उन्होंने कहा कि 2018 में मध्य प्रदेश में 15 लाख 78 हजार मतदाता पहली बार वोट करेंगे। 

सिंह ने कहा कि इस बार मतदान में आधे से ज्यादा युवा मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि युवा वोटर्स देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बेहतर समझते हुए अपने विवेक से वोट करें। हालांकि श्री सिंह ने इस बात पर चिंता भी जताई कि आजादी के इतने सालों बाद भी लोगों को मतदान के बारे में जागरूक करना पड़ रहा है, यह हमारे लिए थोड़ा चिंता का विषय हो सकता है। कार्यक्रम में पीआईबी, भोपाल के उप निदेशक श्री अखिल कुमार नामदेव ने सबका स्वागत किया और कहा कि दुनिया के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश में मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य और अधिकार है। इस बारे में हम सबको गंभीरता से सोचते हुए हर हाल में मतदान करना जरूरी है।

 कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा वीवीपैन मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में सजीव प्रदर्शन किया गया और उपस्थित सभी जनों ने स्वयं वीवीपैन मशीन को चलाकर देखा और उसकी कार्यप्रणाली को समझा। इस बारे में मास्टर ट्रेनर और विकास नरवाल ने उनकी जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में पीआरएसआई द्वारा मतदाता जागरूकता पर बनवाए गए पोस्टर का विमोचन श्री विकास नरवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता और कोषाध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में जनसंपर्क विधा से जुड़े लोग और युवा विद्यार्थी उपस्थित थे।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment