सीएम हेल्पलाइन में आये प्रकरणों पर तुरन्त कार्रवाई की जाए- कलेक्टर पिथोड़े

bhopal Local News :  सहकारिता विभाग के हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न, भोपाल. कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने सीएम हेल्पलाईन में सहकारिता विभाग के ग्रेडिंग कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और भोपाल जिले में लंबित शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी भी है कि शिकायतों में आए पात्र व्यक्तियो को जांच उपरांत प्लॉट का वितरण करें और उसका प्लाट पर कब्जा भी दिलायें। अगले 3 दिन में जितनी शिकायतों का निराकरण करें और शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद करायें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश कुमार एस, उपायुक्त सहकारिता श्री विनोद सिंह, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री रविकांत वाघमारे सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment