अमेठी में राहुल गांधी पर गरजी स्मृति, केशव ने कहा - 2019 में राहुल की होगी विदाई

राहुल गांधी झूठे और ढोंगी केले के पेड से नहीं दूर होगी गरीबी किसानो का उडा रहे मजाक-स्मृति ईरानी 

अयोध्या मे जन्मभूमि पर बनेगा भव्य राम मंदिर, 2019 मे राहुल गांधी की होगी अमेठी से विदाई- केशव

अमेठी. केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मे आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर मे 77 करोड की विभिन्न परियोजना़ओ का शिलान्यास लोकार्पण करने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार को समर्पित पार्टी है. यह देश व अमेठी का विकास क्या करेगी ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी देश मे घूम घूम कर आर एस एस एंव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दते है जिन आर एस एस के कार्यकर्ताओ पर अपनी सरकार के दौरान लाठिया चलवाते थे आज उंही के पद चिंहो पर चलते हुए राहुल अमेठी मे केले के पेड लगवा रहे है।

झूठा और ढोंगी राहुल गांधी - ईरानी

राहुल गांधी को झूठा और ढोंगी बताते हुए ईरानी ने कहा कि जो राहुल एंव उनके खानदान ने अमेठी मे साठ सालो मे नही किया वह भाजपा की सरकार ने चार साल मे कर के दिखा दिया।
ईरानी ने राहुल पर चुटकी तेते हुए कहा कि मुझे आज यहा पता चला कि राहुल अमेठी मे 50 हजार विदेशी केले लगवा रहे है उंहे देश मे केले के पेड भी नही मिले राहुल को पता होना चाहिए कि एक दो केले के पेड लगवाने से गरीबी दूर नही होगी
ईरानी ने कहा कि राहुल 15 साल से अमेठी मे सासद है पर आज तक रोजगार मेला नही लगा आज मोदी जी की सरकार मे रोजगार मेला लगा है इसमे 7500 बेरोचगारो को रोजगार मिलेगा।

2022 तक अमेठी के हर घर मे बिजली

ईरानी ने कहा कि आज यह आयोजन वचन पूर्ति कार्यक्रम के रूप मे है जो वादा नरेंद्र मोदी ने 2014 मे किया था उसे हमने पूरा किया है ईरानी ने कहा कि 2022 तक अमेठी के हर घर मे बिजली और हर गरीबी को घर होगा
ईरानी ने कहा कि राहुल कितने भी झूठे प्रालप करे राजस्थान,छत्तीशगढ,मध्यप्रदेश फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

अयोध्या मे राम मंदिर बनेगा उसी जगह बनेगा - केशव 

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अमेठी के विकास मे कोई कोर कसर नही छोडेगी राहुल को वंशीवादी कांग्रेस अध्यक्ष बताते हुए कहा कि राहुल ने कहा था मै एक मशीन लाऊगा उसमे आलू डालने पर सोना निकलेगा उसी उसी तरह राहुल ने झूठ की मशीन मे राफेल डाला की पी एप की कर्सी निकलेगी पर उसमे से जीजा जी निकल आये पत्रकारो के सवाल के जबाव मे केशव मौर्य ने कहा कि अयोध्या मे राम मंदिर बनेगा उसी जगह बनेगा।

990 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल

स्मृति ईरानी ने यहा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय एल्मिको द्वारा राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक/कृत्रिम उपकरण वितरित किया जिसके लिए पहले से 990 दिव्यांगजनों और 502 वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हित किया गया था, इस कार्यक्रम मे 990 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर तथा 502 वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी, चश्मा, कृत्रिम दांत आदि जैसे निशुल्क कृत्रिम उपकरण प्रदान किये गये केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी , विजय सांपला, 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सभी मंत्रियो ने संयुक्त रूप से सैठा जेठूमवई मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन, जगदीशपुर पावर स्टेशन का लोकार्पण, 49 नई सडकों का लोकार्पण, कठौरो मे सदभाव मंडप का शिलांयास, सैठा, तेंदुआ ,कठौरा ,इंहौना मे आई टी आई कालेज का शिलांयास

अमेठी को तोहफों की झड़ी

अमेठी विकास भवन का लोकार्पण, निम्वोली प्रोजेक्ट के तहत 17 स्पेलरो का वितरण और 200 इंडिया मार्का हैंड पंप भी ईरानी ने अमेठी  का प्रदान किये
अमेठी मे आज से तीन दिवसीय रोजगार मेला शुरू हुआ जिसका उदघाटन  भी ईरानी ने  किया कार्यक्रम मे यूपी सरकार के ऊर्जा मत्री श्रीकांत शर्मा,मंत्री मोहसिन रजा, मंत्री सुरेश पासी , मंत्री डा महेंद्र सिंह ,विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह,विधायक अमेठी गरिमा सिंह,विधायक सलोन दल बहादुर कोरी ,भाजपा अमेठी लोक सभा के संयोजक राजेश मसाला,जिलाधिकारी अमेठी शकुंतला गौतम,मिशन निदेशक यूपी प्रांजल यादव ,एएसपी बी सी दूबे ,एडीएम ईश्वर चंद भी मौजूद थे
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment