राष्ट्रीय पक्षी को मारना पड़ गया महंगा, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

अमेठी : उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले में शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरे जियाराम मजरे भानीपुर में तीन लोगों राष्ट्रीय पक्षी मोर को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने वनकर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। 

मामला सोमवार की देर शाम का है, जब तीन शिकारी युवक गांव स्थित एक बाग में टहल रहे मोर की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों की घेराबंदी कर पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक दो आरोपित मौके से फरार हो गए, जबकि एक को पकड़ लिया गया।

राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपित को ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि बाद में फरार अन्य दोनों आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

घटना को लेकर टिकरी वनक्षेत्र के वनकर्मी रामराज यादव ने पूरे मियां मजरे इन्हौना निवासी मो. जीशान, मो अशरफ, मो. सिराज के विरुद्ध राष्ट्रीय पक्षी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है।

वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment