अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने भरी हुंकार

रायबरेली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले में विश्व हिन्दू परिषद और संघ की तैयारी पूरी हो चुकी है। आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या में होने वाली धर्मसभा को लेकर रायबरेली संघ विभाग प्रमुख गया प्रसाद शुक्ला ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा। मंदिर हिन्दू धर्म के आस्था का विषय है इसमें देरी क्यों हो रही। संघ परिवार मंदिर निर्माण को लेकर मंथन में जुटी है। इसके लिए रायबरेली जिले से विश्व हिन्दू परिषद और संघ के नेतृत्व में करीब 30 हजार लोगों का बड़ा समूह तैयार कर लिया गया है। जो 25 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे राम भक्त अयोध्य पहुंचकर धर्मसभा में सहभागी बनेंगे।  

रायबरेली से होगी करीब 30 हजार की भीड़

आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या में प्रस्तावित धर्मसभा जो बड़े भक्तमाल की बगिया परिक्रमा मार्ग रामघाट कार्यशाला के पीछे होनी है। उसकी तैयारी के सम्बन्ध में विश्व हिन्दू परिषद, अधिवक्ता परिषद, किसान संघ, मजदूर संघ, विद्याभारती, सेवाभारती, चिकित्सा भारती, सहकार भारती, संस्कार भारती, प्रकृति भारती एवं भाजपा सहित समस्त विचार परिवार के संगठन की एक बड़ी बैठक गोपाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कलेज रतापुर में आयोजित की गई।

ये है पूरा मामला

भारत वर्ष में हिन्दुओं की करोड़ों संख्या है जो सनातन धर्म के मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम को अपना प्रमुख देवता मानते हैं। उनके मन्दिर न बन पाने के कारण रामभक्त आहत हैं और अपनी बात रखना चाहते हैं। सनातन धर्म के आस्था का केन्द्र श्रीराम जन्मभूमि का वाद काफी समय से न्यायालय में लम्बित है, जिसमें सुनवाई न्यायालय में की गई जिसमें जन्मस्थल को तीन भागों में बांटने की कार्यवाही की गई। जिसमें करोड़ों धर्मावलम्बियों को यह निर्णय रास नहीं आया और इसके विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में मामला गया, जिसकी सुनवाई महज तीन मिनट में निरस्त कर दी गई और जनवरी में पुनः इस पर कोर्ट निर्धारित करने को न्यायालय द्वारा कहा गया। अब संघ परिवार 25 नवम्बर को 11 बजे बड़े भक्तमाल की बगिया परिक्रमा मार्ग रामघाट कार्यशाला के पीछे पहुंचकर धर्मसभा करेंगें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment