सूर्योदय से पहले ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया नैविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1i

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को तड़के अपना नेविगेशन उपग्रह INRSS-1I लॉन्च कर दिया। लॉन्चिंग के बाद यह सफलतापूर्वक अपने ऑर्बिट में भी पहुंच गया है। यह लॉन्चिग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी-सी41 के माध्यम से की गई। इस तरह के उपग्रह एक समूह का हिस्सा होंगे।

सूर्योदय से पहले हुआ लान्च
पीएसएलवी-सी41/आईआरएनएसएस-1आई को गुरुवार को सूर्योदय से पूर्व 4.04 पर अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया गाया। आईआरएनएसएस-1आई आईआरएनएसएस-1ए की जगह लेगा। सात नेविगेशन उपग्रहों में से पहला आईआरएनएसएस-1ए तीन रुबिडियम परमाणु घड़ियों के विफल हो जाने के बाद निष्प्रभावी हो गया था।

इसरो का दूसरा प्रयास सफल
इसी उपग्रह की जगह उपग्रह भेजने के तहत यह लॉन्चिंग इसरो का दूसरा प्रयास था जो सफल रहा। इससे पहले पिछले वर्ष अगस्त में प्रक्षेपण अभियान विफल हो गया था। पीएसएलवी से भेजा गया आईआरएनएसएस-1एच उपग्रह का हीट शील्ड अलग नहीं हो पाया था। सफल लॉन्चिंग के बाद इसरो के चेयरमैन के सिवान ने इसे सफल लॉन्च करार दिया और इस पर काम कर रहे साइंटिस्ट्स को बधाई दी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment