सेल फोन रिश्तों पर डालते हैं नकारात्मक प्रभाव, जानिए कैसे..

#ख़बरडिजिटल। एक अध्ययन में पता चला है कि अगर आप भी किसी के साथ होते हुए भी उसके साथ नहीं हैं यानी उससे बात करने के बजाय नजरें मोबाइल फोन में गड़ाए रहते हैं तो अब अलर्ट हो जाइए। अध्ययन में पता चला है कि दूसरों को नजरअंदाज करके अपने सेल फोन में मग्न रहने (फबिंग) से रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ केंट के मनोचिकित्सकों ने इस विषय के बारे में जानकारी दी। 

यूनिवर्सिटी ने 153  लोगों को किया शामिल

यूनिवर्सिटी ने 153  लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया। इस दौरान दो लोगों की बातचीत के एनिमेशन को देखने के लिए कहा गया और साथ ही यह मानने के लिए कहा गया कि उनमें से एक वह खुद हैं। हर भागीदार को तीन अलग- अलग तरह की स्थिति दी गई: बिल्कुल भी फबिंग नहीं,  आंशिक फबिंग या पूरी तरह से फबिंग। फबिंग का स्तर बढ़ा तो लोगों की मूल जरुरतों पर खतरा पैदा हो गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment