आपत्तिजनक फोटो ट्वीट, हंगामे के बाद हटाया

नई दिल्ली। आईपीएल 2018 में खेली राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर भारत का गलत नक्शा ट्वीट कर दिया,जिसके बाद कुछ ट्विटर यूजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस आपत्तिजनक फोटो को हटा लिया। मामला कुछ इस प्रकार हुआ कि, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारत के अधूरे नक्शे को ट्वीट किया। इस नक्शे में पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा ही गायब था।

राजस्थान रॉयल्स के इस ट्वीट के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई, एक यूजर ने इसे शर्मनाक बताया तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ये राजस्थान रॉयल्स की गलती हो सकती है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 साल तक बैन रहने के बाद वापसी की थी। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में भी पहुंची थी। आरआर के सोशल मीडिया अकाउंट से भारत के गलत नक्शे और आईपीएल के शानदार और रोमांच से भरपूर सीजन के लिए बधाई दी गई थी और ऐसे ही कई और शानदार सीजंस की उम्मीद जताई गई थी। हालांकि इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने गलती सुधार ली।

Share:


Related Articles


Leave a Comment