weather : राजधानी में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में दी चेतावनी

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम विभाग ( weather department ) द्वारा अलर्ट ( heavy rain alert ) जारी कर दिया गया है। एक सिस्टम सक्रिय होने से मंगलवार शाम एमपी की राजधानी भोपाल सहित 10 जिलों में भारी बारिश हुई। इस दौरान सड़कों पर जल भराव की स्थिती बनी रही। ( weather  ) मौसम विभाग का कहना है कि अभी 15 दिनों तक रिमझिम बारिश होने का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान ये भी है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने से मानसून अधिक सक्रिय नहीं हो रहा। इससे कहा जा सकता है कि ये अंतिम बारिश होगी। 

बंगाल की खाड़ी में 7.5 किमी ऊंचाई तक बना कम दबाव का क्षेत्र और ताकतवर हो सकता है। दो दिन में शहर में बारिश का एक दौर आ सकता है। अभी किसी सिस्टम का ज्यादा असर नहीं होने से सोमवार को धूप निकली जिससे उमस और गर्मी बढ़ी। स्थानीय बादलों के असर से दोपहर तीन बजे के आसपास कई हिस्सों में बौछारें पड़ीं।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मंगलवार को भी बादल नदारद रह सकते हैं, जो बुधवार से छाना शुरू करेंगे जिससे गुरुवार को तेज बारिश हो सकती है। इधर, सोमवार को स्थानीय बादलों के असर से 15 से 20 मिनट की बारिश हुई।

बैरागढ़ की ओर बारिशनहीं होने के चलते शाम 5.30 बजे तक मौसम केन्द्र ने बारिश दर्ज नहीं की थी। लगातार धूप निकलने से रविवार के मुकाबले एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 31 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा है। रात के तापमान में भी 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 25 डिग्री रहकर सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा रहा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment