व्यक्ति को कथा बड़े प्रेम भाव से सुनना चाहिए : मंत्री पी.सी. शर्मा

भोपाल. जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा pr minister pc sharma रविशंकर नगर Ravishankar Nagar के कम्यूनिटी हॉल Community Hall में चल रहे shrimad bhagwat katha श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह में पहुंच कर वृन्दावन धाम से आए कथा व्यास पं. श्री विवेक कृष्ण शास्त्री द्वारा सुनाए जा रहे भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन लीला एवं छप्पन भोग के प्रसंगों की कथा सुनी। 

30 जून सोमवार श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह में जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति को कथा बड़े प्रेम भाव से सुनना चाहिए। इससे मोक्ष के द्वार खुलते है शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पिछले वर्ष बिट्टन मार्केट में हुए श्रीमद् भागवत कथा का ही परिणाम है कि आज मैं मंत्री बना। मुझे ईश्वर ने जनता की सेवा करने का मौका दिया है। इसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं। 

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह में पार्षद श्री गुड्डू चौहान, पार्षद श्री मोनू सक्सेना सहित बड़ी संख्य में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा का रसपान कर किया। कथा के छठवें दिन कथाव्यास ने भगवान कृष्ण और रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनाएंगे। कथा 3 जून को समाप्त होगी।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment