MP में बहुजन समाज पार्टी ने की 9 उम्मीदवारों की घोषणा

बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चुनाव 2019 में कांग्रेस-भाजपा में कडी टक्कर है। लेकिन मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में उतर गयी है। बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों सूची जारी कर की है।

इसमें डॉ. रामलखन सिंह कुशवाहा को मुरैना, लोकेन्द्र सिंह धाकड़ को गुना, अच्छेलाल कुशवाह को सतना, विकास पटेल को रीवा, रामलाल पनिका को सीधी, ज्ञानेश्वर ग​जभिये को छिंदवाड़ा, रामकुमार नगपुरी लोधी को बालाघाट, एड रामराज राम को जबलपुर और नंदकिशोर धांडे को खंडवा से बहुजन समाज पार्टी को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया गए हैं।

इधर, लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को बहुजन समाज पार्टी विधायक मौलाना जमील ने बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। जमील 2012 में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। वहीं दूसरे खबर के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की पांच सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी पार्टी राज्य की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों के लिए भी नाम जल्द जारी करेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment