पूर्व नेता प्रतिपक्ष का छलका दर्द, कहा - हारने के बाद यह मेरा अंतिम चुनाव

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बुधवार को चुरहट में कहा कि अगर लोकसभा चुनाव हारता हूं तो यह मेरा अंतिम चुनाव हो सकता है। इसके बाद दोबारा समीक्षा करने तक नहीं आऊंगा। उन्होंने कहा, मैं 65 साल का हो गया हूं। मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा, कहीं न कहीं व्यवस्था बना लूंगा। राज्यसभा सांसद भी बन जाऊंगा। नुकसान आप लोगों को होगा, आपकी पहचान गायब हो जाएगी।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार का जिक्र करते हुए कहा, पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का मानना था कि अजय सिंह चुनाव जीतेंगे तो मुख्यमंत्री बन जाएंगे। वे इसी बात की गांठ बांधकर बैठ गए। यही मेरी हार का कारण बन गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment