IFMIS सॉफ्टवेयर से मिलेगी वेतन आहरण, अवकाश की जानकारी

भोपाल : शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मंत्रालय स्थित " ई-दक्ष " प्रशिक्षण केन्द्र आयोजित किया जा रहा है। कोष एवं लेखा संचालक श्री जे.के. शर्मा ने बताया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रकरणों में आने वाली कठिनाईयों का निराकरण कैसे किया जाए,  उन्हें उपलब्ध सुविधाओं को कैसे उपयोग किया जाए आदि से अवगत कराया जाएगा। " ई-दक्ष " प्रशिक्षण 16 जुलाई तक चलेगा।

प्रशिक्षण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जुड़े प्रकरणों पर IFMIS सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारी वेतन आहरण, अवकाश स्वीकृति , शासन द्वारा डीए, एरियर, वेतन वृद्धि आदि से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल नंबर व ईमेल दर्जकर उपरोक्त प्रकरणों की सूचना एस.एम.एस व ईमेल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

शर्मा ने बताया कि अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आई.डी. IFMIS पर दर्ज कराए। आहरण अधिकारी से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लॉगिन/पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारी एवं कर्मचारी www.ifmisprod.mptreasury.gov.in पर लॉगिन कर समस्त जानकारी देखे एवं सही कराए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment