Harda News: फसलों के नुक़सान का जायजा लेने हरदा पहुंचे मंत्री

भोपाल.  जनसम्पर्क , विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी सी शर्मा आज हरदा जिले के झाडपा, नकबाडा ग्राम में अतिवृष्टि-बाढ़ से फसलों में हुये नुकसान का जायजा लेने किसानों के साथ खेतों में पहुंचे। मंत्री श्री शर्मा ने किसानों से कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ से फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे सही तरह से किया जाये इसके लिये कलेक्टर और अधिकरियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा शीघ्र मिलेगा। मंत्री श्री शर्मा " आपकी सरकार-आपके द्वार " में आज हरदा जिले के झाडपा, नकबाडा ग्राम के भ्रमण पर थे।

ये भी पढ़े - पत्रकारिता पुरस्कार समारोह  जनसंपर्क विभाग आयोजित  करेगा 

मंत्री श्री शर्मा " आपकी सरकार-आपके द्वार " कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शासन-प्रशासन आम जनता के लिये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी की मंशा को अधिकारी समझे और इस बात को सुनिश्चित करें कि समस्याओं को हल कराने के लिये लोगों को बार-बार दफ्तरों और अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से इंदौर में मैग्नीफिसेंट इन्वेस्टर्स मीट होने वाली है। मीट में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योग खोलने के लिये इंवेस्टर्स को प्रेरित किया जा रहा है। मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों द्वारा ऐसी समस्या जिसका निदान राज्य स्तर से होना है उसको बताने पर जिले से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने में विलंब नहीं करे। शासन स्तर से प्रकरणों को स्वीकृत कराकर ग्रामीणों की समस्या का निदान किया जायेगा।

ये भी पढ़े - "ए रोड टू स्वच्छ एंड स्वस्थ भारत" विषय पर आयोजित सेमिनार के उद्घाटन सत्र में मंत्री

मंत्री श्री शर्मा ने हरदा जिले में सिंचाई के लिये गंजाल, मोरंड सयुक्त सिचांई परियोजन के संबंध में बताया कि परियोजना के टेंडर हो चुके हैं। परियोजना पर जल्दी काम होगा। उन्होंने कहा कि यह सिंचाई परियोजना हरदा जिले के किसानों के लिये लाभदायक सिद्ध होगी।

मंत्री श्री शर्मा ने झाडपा, नकबाडा गांव के खेतों में गये। उन्होंने खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया। मंत्री श्री शर्मा ने भ्रमण के दौरान अतिवृष्टि से फसलों को हुये नुकसान का जायजा भी लिया। पूर्व विधायक श्री आर के दोगने, झाडपा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती लीला बाई, कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन, एसपी श्री भगवत सिंह बिरदे और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण जन झाडपा ग्राम में आयोजित " आपकी सरकार-आपके द्वार " कार्यक्रम में मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment