रेल की पटरी पर लेट गए मजदूर, मचा हड़कंप

गुना। यूरिया प्लांट एनएफएल विजयपुर से निकलने वाली यूरिया से भरी ट्रेन को मजदूरों ने रोक दिया है।मजदूर पटरी पर लेट गए हैं।

उनका कहना है, जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी हम यहां से नहीं हटेंगे, प्रबंधन चाहे तो भले ही हमारे ऊपर से ट्रेन निकालकर ले जाए।
एनएफएल से 97 मजदूरों को हटाया गया है और उनको 18 महीने से ना तो वापस लिया गया है और ना ही उनको किसी तरह की कोई राहत राशि दी गई। 

18 जनवरी को जिला प्रशासन कि मध्यस्था में यूरिया प्लांट के प्रबंधन और मजदूर संघ समिति की शांतिपूर्ण वार्ता हुई, इसमें ठेकेदार को बुला कर बीच का रास्ता निकालने की बात हुई थी। लेकिन ठेकेदार अभी तक नहीं आया है।
आंदोलन के दौरान ही सिर में कौन है नेपाल के गेट के बाहर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया और इससे जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा बनाए गए लोकतंत्र की अवधारणा को बताते हुए कहा कि अब यह जनता का नहीं, अब यह लूट तंत्र बन गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment