सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, सीएम ने की 2-2 लाख रुपए देने की घोषण

भोपालः मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों के नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन हादसे पर गहरा दुख करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

उज्जैन के भैरुगढ़ थाना क्षेत्र में नागदा में आयोजित विवाह समारोह में हिस्सा लेकर एक परिवार मारुति ओमनी से लौट रहा था। सोमवार की रात को लगभग 12 बजे इस वाहन की भैरुगढ़-रामगढ़ मार्ग पर सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment