टॉप ट्रेंड में #ChowkidarPhirSe सोशल मीडिया पर गरमाई राजनीति 

लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार चाय वाला नहीं चौकीदार का ट्रेंड बन गया है। सोशल मीडिया पर अब हर कोइ चौकीदार के साथ अपना नाम जोड़े हुए हैं। फेसबुक और ट्वीटर पर #Chowkidar के हास्य व्यंग्य तेजी से वायरल किए जा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ 'चौकीदार' का नारा दे दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कई जगह खुद को चौकीदार बताते हुए कहा है कि यह चौकीदार चौकन्‍ना है। उन्‍होंने ट्विटर पर भी अपना नाम 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर लिया है। उधर, उनके समर्थन में सियासत भी गरमा गई है। 
 
इस बीच ट्विटर पर हैशटैग #ChowkidarPhirSe और #ChowkidarNarendraModi वर्ल्‍डवाइड ट्रेंड में टॉप पर हैं। बीते शनिवार को  'मैं भी चौकीदार' हैशटैग के साथ ट्वीट किया था। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा था, 'आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ा रहा है, वह चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए जो भी कड़ी मेहनत कर रहा है, वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है, मैं भी चौकीदार।' 

Share:


Related Articles


Leave a Comment